अलाना पांडे की शादी (Marriage of Alanna Panday):
Alanna Panday Wedding Reception: बॉलीवुड की नयी नवेली अदाकारा अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) शादी ने भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से मुंबई में परंपरागत तरीके से शादी है। अलाना पांडे (Alanna Panday) की शादी पर बॉलीवुड के सितारे भी देखने को मिले। Alanna Panday और इवोर की शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट धूम मचा रहे है।
अलाना पांडे और इवोर के रिसेप्शन की वीडियो
अलाना पांडे (Alanna Panday) और इवोर ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद एक शानदार ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी दी जिसमे अलाना ने अपनी शादी का जमकर जश्न मनाया। अलाना पांडे (Alanna Panday) और इवोर ने हाथों में हाथ डाले एंट्री की थी।
ये भी पढ़ें: Urfi Javed: उर्फी जावेद के कपड़े रणबीर कपूर को नहीं पसंद, बताया बैड टेस्ट
अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सिल्वर कलर की शिमरी टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट पहना। खुले बाल और नेकलेस के साथ अलाना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। इवोर भी ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
अलाना है चंकी पांडे की भतीजी
अलाना बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं। अलाना पांडे मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।
ये भी पढ़ें: Disha Patani Lastest News: कपडो को लेकर ट्रोल हुईं दिशा पाटनी
अलाना ने शैम्पेन और केक के मनाया अपनी शादी जा जश्न
अलाना और इवोर अपने रिसेप्शन पार्टी को शैम्पेन के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। दोनों ने 5 मंजिला केक काटा।
इवोर नाचे ‘नाचो नाचो’ पर
रिसेप्शन में इवोर ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाचो नाचो’ पर डांस नज़र आये।
वही भाई अहान पांडे ने भी शाहरुख खान के गाने “आई एम द बेस्ट” पर ज़ोरदार डांस किया।
ये भी पढ़ें: Sushmita Sen Latest Ramp Walk: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप उतर एक्ट्रेस ने दिखाया जज्बा
Post Tag: अलाना पांडे Alanna Panday
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Post Tag: सोनू वालिया (sonu waliya)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र